• Home
  • Auto
  • 7 सीटर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का धमाल
EKA-Three Wheeler

7 सीटर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का धमाल

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे कमाल के 3 व्हीलर के बारे में बताएँगे । एक ऐसा  3 व्हीलर जैसा  ना आपने कभी देखा होगा और ना ही सुना होगा । एक ऐसा 3 व्हीलर जिस की विशेषताएँ सुन आप भी दंग रह जाएँगें।

ईको मोबिलिटी का 6S थ्री व्हीलर

आज तक आपने 2 यात्रियों वाला 3 व्हीलर देखा होगा। आज हम बात कर रहें है। ड्राइवर + 6 सीटर वाला 3 व्हीलर जो ज्यादा यात्रिओ को ले जा सकता है इसके साथ ही यह ईको-फ्रैंडली भी है। यह अपने डिज़ाइन और स्टेयरिंग व्हील की वजह से यह आम थ्री व्हीलर्स से अलग है । जी हाँ आज हम बात कर रहें है ईको मोबिलिटी कंपनी के 6S थ्री व्हीलर की ।

Electric Three Wheeler Inside View Electric Three Wheeler - Seating Arrangement

विशेषताएँ

रेंज

आइये जानते है इस थ्री व्हीलर की विशेषताएँ । यह थ्री व्हीलर ड्राइवर + 6 यात्रिओं को ले जाने में सक्षम है। जो अब तक के किसी भी थ्री व्हीलर से ज्यादा है। यह एक बार चार्ज करने पर 140 km तक चलता है।

अधिकतम रफ़्तार।

यह अधिकतम 50 KM की रफ़्तार से चल सकता है। इसमें 15 kWhr की Lithium Ferro Phosphate (LFP) बैटरी लगी है।

चार्जिंग समय।

यह थ्री व्हीलर 2 चार्जिंग ऑप्शन्स के साथ आता है। Single Phase AC Charging/Home charging और DC फ़ास्ट चार्जिंग। Single Phase AC Charging/Home charging में इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटों का समय लगता है। अगर बात करे DC फ़ास्ट चार्जिंग की तो इसे पूरा चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटों का ही समय लगता है। जो कि काफी कम है।

वारन्टी ।

अगर इसकी वारन्टी की बात करें तो यह थ्री व्हीलर 3 सालों की वारंटी या 1,25,000 km (जो पहले हो)। अगर इसकी बैटरी की वॉरेंटी की बात करे तो यह 6 सालों की वारंटी या 1,65,000 km (जो पहले हो) के साथ आता है। जो अपने आप में काफी अच्छी मानी जायेगी।

अन्य विशेषताएँ ।

इसके अलावा यह tubeless टायर के साथ आता है। फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक दी गयी है। साथ ही साथ इसमें हैंडल बार की जगह स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो इसे चार पहिया वाहन जैसा फील करवाता है। इसकी बॉडी को देख कर वैन जैसा आभास होता है।

इसकी पीक पावर 12 kw की है और मैक्सिमम टॉर्क 65 NM का है।

EKA 6S – Specifications

Seating Capacity : D+6
GVW (kg) : 1340
Vehicle L X W X H (mm) : 3545 X 1580 X 1930
Wheelbase (mm) : 2300
Ground Clearance (mm) : 178
Turning Radius (m) : 4.5
Transmission : EV Motor Drive
Front Suspension : Dual Helical Spring with Damper
Rear Suspension : Shocker Absorber with Torsion Bar
Brakes Front: Disc Brakes
Rear: Drum Brakes
Steering : Steering Wheel with Rack & Pinion
Max Speed (kmph) : 50
Range on Single चार्ज (km) : 140*
Peak Power (kW) : 12
Peak Torque (Nm) : 65
Gradeability (%) : 21
Tyre Size Tubeless : 120/80 R12
Battery Type : Lithium Ferro Phosphate (LFP)
Battery Capacity (kWhr) : 15
Operating Voltage (V) : 51.2
Vehicle Warranty : 3 Years or 1,25,000 km  (whichever is earlier)
Battery Warranty : 6 Years or 1,65,000 km (whichever is earlier) *Depending on the application & driving cycle

CHARGER SPECIFICATIONS

Charging Option 1 – Single Phase AC Charging/Home charging
Charging Socket : Grid Size 3 Pin 16 Amp
Charging Time : 5 hrs
Charging Option 2 – DC Fast Charging
Charging Socket : Grid Size Type 6 DC
Charging Time : 2 hrs

कीमत व  और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Releated Posts

काइनेटिक E-LUNA – अब किफायती Electcric Luna Moped लांच

काइनेटिक E-LUNA    आप ने Electric Scooter  तो बहुत सुने होंगे पर क्या आपने कभी Electric Moped का…

ByByTeamFeb 27, 2025

World’s First CNG Scooter Showcased at Mobility Expo 2025

  Mobility Expo 2025 में विश्व के प्रथम CNG स्कूटर को प्रदर्शित किया। यह स्कूटर TVS  मोटर्स  द्वारा…

ByByTeamFeb 14, 2025

सस्ती हुई यामाहा R3 और MT03

अब यामाहा बाइक खरीदना हुआ सस्ता। यामाहा ने अपनी  R3 मॉडल और MT03 की कीमतों में कटौती कर…

ByByTeamFeb 1, 2025