चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास। चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में खेला गया।
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। न्यूज़ीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों William Young और Rachin Ravindra ने न्यूज़ीलैंड को एक अच्छी शरुआत दी। William Young ने 2 चौको के साथ 23 गेंदों में 15 रन बनाए, वहीं Rachin Ravindra ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 4 चौके लगाए।
न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट William Young के रूप में गिरा। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने LBW आउट किया। वही Rachin Ravindra को कुलदीप यादव ने बोल्ड आउट किया।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन Daryl Mitchell ने बनाए। उन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए। Michael Bracewell ने 40 गेंदों में 53 और Glenn Phillips ने 52 गेंदों में 34 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए जिसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए।
भारत के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma और Shubman Gill ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। Rohit Sharma ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए। Rohit Sharma को Tom Latham ने स्टंप आउट किया। Shubman Gill 50 गेंदों में 31 रन बना कर Glenn Phillips के हाथों कैच आउट हो गए। Virat Kohli भी जल्दी आउट हो गए। वो 2 गेंदों में 1 रन बना कर LBW आउट हो गए।
भारत की पारी को माध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने संभाला। Shreyas Iyer ने 62 गेंदों में 48 रन, Axar Patel ने 40 गेंदों में 29 रन, Hardik Pandya ने 18 गेंदों में 18 रन बनाए। KL Rahul ने नाबाद 33 गेंदों में 34 रन बनाए।
भारत ने 49 ओवरों में ही 13 चौको और 9 छक्कों की मदद से 254 रन बना कर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मैच के साथ ही भारत 3 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला विश्व का पहला देश भी बन गया।
भारत ने अब तक 7 बार ICC टूर्नामेंट जीतें है। जिसमे वन डे वर्ल्ड कप 2 बार, T20 वर्ल्ड कप 2 बार और चैंपियंस ट्रॉफी 3 बार शामिल है।