• Home
  • Sports
  • हर्षित राणा ने T20 में रचा इतिहास / Harshit Rana Record in T20
Harshit Rana

हर्षित राणा ने T20 में रचा इतिहास / Harshit Rana Record in T20

Harshit Rana

भारत के तेज़ गेंदबाज हर्षित राणा के साथ ऐसा कुछ हुआ जो उन्होंने सपने में भी नही सोचा था ! भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे T20 मुकाबले में हर्षित राणा भारत की तरफ से खेल रही टीम प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे !

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी  करते हुए भारत के सामने 182 रनो का लक्ष्य रखा ! अंतिम ओवर की लास्ट बॉल में शिवम् दूबे रन आउट हो गए ! इस पारी में शिवम् दूबे ने अर्ध शतक भी बनाया पर अंतिम बॉल पर रन लेते हुए आउट हो गए। इस दौरान बॉल उनके हेलमेट पर लगी। जिससे वो चोटिल हो गए। इस कारण शिवम् दूबे की जगह कनेक्शनसब्स्टीट्यूट के तहत हर्षित राणा को मौका दिया गया । किसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर पॅवेलियन की तरफ रवाना कर दिया। हर्षित राणा ने चार ओवर  में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए और लिविंगस्टन, जैकब बैथल, जेमी ओवरटन का विकेट अपने नाम किया।  उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मैच में वापसी की और इंग्लैंड को इस मैच में  15 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।

कन्कशन सब्स्टीट्यूट के नियम के अनुसार यदि किसी खिलाडी को चोट लगती है और खिलाडी खेलने में असमर्थ होता है तो ऐसी स्थिति में रेफरी की सहमति से  किसी और खिलाडी को प्लेइंग इलेवन में  चोटिल खिलाडी की जगह खिलाया जा सकता है। पर वह खिलाडी सिर्फ फील्डिंग ही कर सकता है। अगर खिलाडी के सर पर चोट लगे तब उस स्थिति में नया खिलाडी सब कर सकता है।

Releated Posts

भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास। बनी विश्व की पहली टीम।

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास। चैम्पियंस ट्रॉफी का…

ByByTeamMar 10, 2025

ICC Champions Trophy 2025 – Match Schedule

Match Details Match Date Day Time Group Teams Venue City 1 19 Feb Wed 2:30 Pm. (IST) A…

ByByTeamFeb 19, 2025

शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत भारत जीता

शुभमन गिल ने शानदार पारी  खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। आज इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए  भारत…

ByByTeamFeb 6, 2025