शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। आज इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 248 रन का लक्ष्य रखा । इंग्लैंड ने यह रन 47.4 ओवेर्स में बनाये। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाये । उन्होंने 67 गेंदों पर 52 रन बनाये। उन्हें अक्सर पटेल ने पंड्या के हाथों कैच करवा कर पवेलियन रवाना किया। बटलर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जैकब बेथेल रहे उन्होंने 64 गेंदों में 51 रन बनाएं। उन्हें जडेजा ने LBW किया।
शुभमन गिल उस वक़्त मैदान में आये जब भारत के 19 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे। शुभमन गिल ने भारत की पारी को संभाला और 96 गेंदों में 87 रन बनाये। शुभमन गिल शतक बनाने से तो चूक गए पर भारत के लिए 87 रन का अमूल्य योगदान दे गए। दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर ने शुभमन का बखूबी साथ दिया। अय्यर 36 गेंदों में 59 रन बनाकर बेथेल की गेंद पर LBW आउट हो गए।
शुभमन ने अर्ध शतक तो बनाया ही साथ ही साथ उन्होंने भारत की पारी को भी संभाला। शुभमन के 87 रनों की शानदार पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया।