सोने ने तोड़े सारे रिकार्ड्स
सोने ने तोड़े सारे रेकॉर्डस। छुई नई उच्चाई।
सोमवार के दिन सोने में बढ़त देखी गई । इसके साथ ही सोने ने अब तक के उच्तम स्तर को भी छुआ। आज मंगलवार को सोने के दाम में 870 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला। सोने ने अपने 88,500 तक के उच्तम स्तर को भी छुआ।
सोने की कीमतों में तेजी की वजह स्थानीय स्तर पर खरीदारी रही। सोमवार को चाँदी में भी 1000 रूपए की तेज़ी देखने को मिली।