जोमाटो ने बदला अपना नाम। जानिये क्या है इसके पीछे का कारण?
फ़ूड डिलीवरी कंपनी के नाम से मशहूर कंपनी जोमाटो अब अपना नाम बदलने जा रही है। परन्तु अभी इसके लिए कंपनी को शेयरधारको और मंत्रालय से मंजूरी मिलनी बाकी है। अगर यह मंजूरी मिलती है तो जोमाटो का नाम इटर्नल हो जाएगा। इटर्नल एक अम्ब्रेला कंपनी होगी जिसके अंतर्गत जोमाटो कंपनी के अन्य बिज़नेस आएंगे। अभी कंपनी के अन्य बिज़नेस में जोमाटो, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर और डिस्ट्रिक्ट आते है। अब ये सारे बिज़नेस इटर्नल नाम की कंपनी के अंतर्गत आएंगे।
क्या बदल जाएगा जोमाटो फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस का नाम ?
फ़ूड डिलीवरी का बिज़नेस जोमेटो नाम से ही चलता रहेगा। आपको ज्ञात होगा जोमाटो ने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था तभी से आतंरिक तौर पर कंपनी इटर्नल नाम का इस्तेमाल कर रही थी । पर अब कंपनी इस आधिकारिक तौर से एक पैरेंट कंपनी के तौर पर स्थापित करना चाहती है।
क्यों बदलना पड़ा नाम ?
जोमाटो के फाउंडर ने बताया कि हमने सोच रखा था कि यदि हमारा कोई और प्रोडक्ट अगर हमारे लिए और हमारे भविष्य के लिए अहम् हो जाता है तो हम पैरेंट कंपनी का नाम इटर्नल रख देंगे। ब्लिंकिट की सफलता के बाद कंपनी को नाम बदलने की जरूरत महसूस हो रही थी। इसलिए गत बृहस्पतिवार कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी गई पर अभी शेयरधारको से और मंत्रालयों से इसकी अनुमति मिलना बाकी है।